नीमच। मादक पदार्थ के तस्कर पुलिस, सीबीएन सहित विभिन्न एजेंसियों से बचने के लिए कई नए—नए तरीके अपना रहे है, लेकिन फिर खुफिया सूचना के चलते इनके तरीकों का भंडाफोड हो रहा है। फिल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडाचूरा की जा रही डोडाचूरा की तस्करी की खेप को सीबीएन ने पकडा है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच की ईकाई ने टैंकर के नीचे के हिस्से में विशेष रूप गुफा में से 241.950 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कया है, जिसने पूछताछ में बताया कि नीमच से पंजाब उक्त डोडाचूरा ले जा रहा था।
नशा विरोधी अभियानों के तहत मुखबिर सूचना पर सीबीएन की टीम ने 21 फरवरी को नीमच-मंदसौर राजमार्ग पर पिपलिया मंडी टोल प्लाजा पर नाकेबंदी लगाई गई। एक हरियाणा के पंजीकरण वाले आयशर ट्रक (टैंकर) की पहचान की गई। उक्त टैंकर को सीबीएन कार्यालय लागया गया। पूरी तरह से तलाशी ली गई, टैंकर के नीचे विशेष रूप से निर्मित गुफा से 241.950 किलोग्राम अवैध पोस्ता भूसे के 22 बैग निकले। मौके से गिरफ्तार हुए तस्कर के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
कुछ दिन पहले ही पकडाया था इस तरह का मामला— सीबीएन नीमच ने नेपाल से राजस्थान आ रही सात किलो अफीम की खेप को पकडा था। जिसमें एक कार के नीचे गुप्त गुफा बनाई गई थी, जिसमें अफीम रखी हुई थी।