मंदसौर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों एवं कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ बडी कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 23, 2025, 7:36 pm

मंदसौर।  मंदसौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते कुल 03 प्रकरणों में कुल 248 ग्राम एमडी ड्रग कीमती 24 लाख 80 हजार रू एवं कुल 20 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 40 हजार रू के साथ कुल 04 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को धरदबोचा।
थाना कोतवाली द्वारा अवैध मादक पदार्थ के 02 प्रकरणों में कार्यवाही करते कुल 218 ग्राम नशीली एमडी ड्रग एवं करीब 15 किलो ग्राम डोडाचूरा किया जप्त व 03 आरोपी गिरफ्तार तथा थाना भानपुरा द्वारा 01 आरोपी अवैध मादक पदार्थ तस्कर से 30 ग्राम एम.डी. तथा 5 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचूरा किया गया जप्त ।

कार्यवाही का विवरणः- पुलिस अधीक्षक  अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध मादक

पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों एवं नशे का कारोबार करने वाले समस्त अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक  अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर  गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह एवं अ.अ.पु. गरोठ श्री राजाराम धाकड के कुशल मार्गदर्शन में जिले के 02 थानों (थाना शहर कोतवाली एवं थाना भानपुरा) द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध कुल 03 अलग अलग घटनाओं में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते अवैध मादक पदार्थ तस्करों के आधिपत्य से एमडी ड्रग एवं डोडाचूरा जैसे अवैध मादक पदार्थ जप्त किये गये। जिसमें थाना कोतवाली द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये 02 प्रकरणो में 03 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना भानपुरा द्वारा 01 आरोपी अवैध मादक पदार्थ तस्कर से 30 ग्राम एम.डी. तथा 5 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचूरा किया गया जप्त ।

थाना कोतवाली की घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 21-22 एवं 22-23 की दरम्यानी रात्रि में थाना कोतवाली को 02 अलग-अलग प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में सुचना मिलने पर मनमोहन वाटिका के पास रेवास देवडा रोड एवं श्री गोपाल कृष्ण गोशाला के पास थाना कोतवाली द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी 1. सुरेश गायरी पिता नन्दराम गायरी उम्र 28 साल निवासी रणायरा थाना कालूखेडा जिला रतलाम 2 प्रहलाद पिता बद्रीलाल कुमावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम बेहपुर थाना भावगढ जिला मंदसौर इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 10 किलोग्राम डोडाचुरा व 65 ग्राम एमडी जप्त की है। एवं एक अन्य प्रकरण में आरोपी जानकीलाल पाटीदार पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी ग्राम रणायरा थाना कालुखेडा जिला रतलाम से नशीला पदार्थ 153 ग्राम एमडी व 05 किलो ग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया। उपरोक्त दोनों घटनाओं में थाना कोतवाली पर धारा 8,15,22,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। एवं आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
थाना भानपुरा की घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 23.02.2025 को लेदी चौराहा से संधारा मैन रोड पर अवैध मादक पदार्थ एम.डी. तथा डोडाचूरा के संबंध में मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते आरोपी अनिल पिता प्रभुलाल जाति सुतार उम्र 31 साल निवासी मोयाखेडा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ 30 ग्राम एम.डी. तथा 05 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा कुल किमती 3,20,000 सहित आरोपी को गिरफ्तार कर थाना भानपुरा पर धारा 8/ 22, 15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

थाना कोतवाली के गिरफ्तारशूदा आरोपियों के नामः-

1. सुरेश गायरी पिता नन्दराम गायरी उम्र 28 साल निवासी रणायरा थाना कालूखेडा जिला रतलाम

2. प्रहलाद पिता बद्रीलाल कुमावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम बेहपुर थाना भावगढ जिला मंदसौर

3. जानकीलाल पाटीदार पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी ग्राम रणायरा थाना कालुखेडा जिला रतलाम ।

थाना भानपुरा के गिरफ्‌तारशुदा आरोपी का नाम:-

अनिल पिता प्रभुलाल जाति सुतार उम्र 31 साल निवासी मोयाखेडा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड राजस्थान उक्त आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास वाहन चोरी का भी है, जो अपने महंगे शौक वाहन चोरी और तस्करी कर पूरे करने के असफल प्रयास करते पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।

थाना कोतवाली से जप्तशुदा मश्रुकाः-

आरोपीगणों के कब्जे से दो मोबाईल, करीब 15 किलोग्राम कीमती 30 हजार डोडाचुरा, 218 ग्राम एमडी तथा 02 दो पहिया वाहन कुल कीमती 24,63,500 रुपये

थाना भानपुरा से जप्तशुदा मश्रुकाः-

मादक पदार्थ एम.डी. 30 ग्राम किमती 300000 रूपये, पीसा हुआ डोडाचूरा 05 किग्रा किमती 10000 रूपये तथा एक एंड्रॉईड मोबाईल फोन सेमसंग कम्पनी का किमती 10000 रूपये कुल किमती 320000 रूपये

सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं पुलिस थाना भानपुरा से निरीक्षक आर.सी. दांगी उनि जोरसिंह डामोर, सउनि औकारसिंह ठाकुर, प्रआर 794 दुर्गाशकर मीणा, आर 935 निलेश तोमर, आर 727 जीवन जयपाल, चालक आर 688 पंकज राव कदम, आर 764 दिनेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved