जनसुनवाई में फरियाद: जब लोट लगाते हुए पहुंचे ग्रामीण तो हरकत में आया प्रशासन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 25, 2025, 6:19 pm

नीमच में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई जनसुनवाई में ग्रामीण अजीब तरीके से प्रदर्शन करते हुए जनसुनवाई में पहुंचे तो प्रशासन हरकत में आ गया। जिले की ग्राम पंचायत चडौली में सालों से सडक न होने के कारण सैकडों ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों 2 साल से 3 किलोमीटर दूरी की चडौली से अम्बामाता तक सडक बनाने की मांग कर रहे है, हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है, इस स्थिति को लेकर जब ग्रामीण परेशान हो चुके है, ऐसी स्थिति को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचने के लिए ग्रामीणों ने अनौखा तरीका अपनाया। कलेक्ट्रेट गेट से ही पांचो ग्रामीणों ने लोट शुरू कर दी, यह देखकर लोग हैरत में पड गए। जनसुनवाई कक्ष में बैठे हुए एसडीएम संजीव साहू बाहर दौडकर आए और ग्रामीणों को उठाकर समस्याएं सुनी और जल्द ही सडक बनाने का आश्वासन दिया।

कच्चे मार्ग से सैकडों ग्रामीण परेशान—
ग्रामीणों का कहना है कि कच्ची सड़क पर धूल उड़ने से हमें काफी परेशानी आती है। बारिश में कीचड़ हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती है। इस कच्चे मार्ग पर डामरीकृत सड़क पूर्व में स्वीकृत है। लेकिन वन विभाग और लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते भूमि पूजन होने के बावजूद 2 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। यह सड़क आम्बा, कान्या खेड़ा, हरीपुरा और लापिया सभी गांवों को जोड़ती है। अगर यह सड़क बन जाती है तो इन सभी ग्राम वासियों के साथ अम्बा माता मंदिर जाने वालों के लिए भी काफी सुविधा होगी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved