एक—दूसरे से करते थे प्यार, घरवालों ने दूसरी जगह कर दी सगाई तो भागे, गांव में मचा बवाल
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 26, 2025, 5:46 pm


नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालखेडा में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब समीप के ही गांव लखारिया दांतोली के सैकडों लोग हाथों में लठ्ठ और धारदार हथियार लेकर पहुंचे। दोनों गांव बंजारा समाज बाहुल्य है। एक गांव में लडकी पक्ष वाले गांव के लोगों का हल्ला बोल को लेकर बवाल मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाली और समाज में पंचायती प्रथा के तहत फैसला लेने का निर्णय लिया गया है। सोशल मीडिया पर हल्ला बोल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल मामला प्रेम—प्रसंग से जुडा हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्राम मालखेडा निवासी एक युवक के साथ पास के ही गांव लखारिया दांतोली की युवति चली गई। बीती रात को अचानक दोनों एक ही समाज के युवक—युवति गायब हो गए थे, आज बुधवार सुबह से ही लडकी पक्ष के गांव के सैकडों लोग लडके के पूरे गांव में हमला बोलने की तैयारी में जुट गए। मालखेडा गांव से लडकी का गांव लखारिया दांतोली गांव करीब दो किलोमीटर दूरी पर स्थित है। सैकडों लोग हथियार लेकर मालखेडा की तरफ जैसे ही निकले तो बवाव मच गया। इधर मालखेडा गांव के लोग भी बचाव में उतरे। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस बीच पुलिस को सूचना मिलने पर करीब 50 से अधिक पुलिस फोर्स ने गांव में पहुंचकर मोर्चा संभाला। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के मुताबिक पुलिस ने मामला शांत करवाया है। बंजारा समाज में अगर ऐसा कुछ होता है तो पंचायत बैठने की प्रथा है। ग्राम जमुनिया आखरी में समाज के लोग पंचायती में बैठे हुए है। फिलहाल एहतिहात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved