मंदसौर में तस्कर ने तानी सब इंसपेक्टर पर पिस्टल, 200 किलो डोडाचूरा र्फाचूनर कार में ले जा रहे थे तस्कर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 26, 2025, 5:48 pm

मंदसौर जिले के दलौदा में एक फॉर्चूनर कार को पुलिस ने फिल्मी स्टाईल से पकडा। कार में बैठे तस्करों ने भागने के भरसक प्रयास किए, जब पुलिस ने चारो तरफ से कार को घेर लिया और कार में बैठे दोनों तस्करों को पकडने का प्रयास किया तो तस्कर ने पुलिस पर पिस्टल तान दी, कुछ देर के लिए दो सब इंसपेक्टर की सांसे फूल गई, पुलिस ने लठठ से कार के कांच फोडकर उनका ध्यान भटकाकर पकड लिया। कार से 200 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। 

पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि डोडाचूरा से भरी हुई कार सिंदपन से रतलाम की तरफ जाने वाली है। मंगलवार शाम को पुलिस ने जगह—जगह पाईंट लगा दिए, दलौदा में स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने सब इंसपेक्टर कपिल सौराष्ट्री और रीतेश नागर ने एक संदिग्ध कार को रोका तो चालक ने कार को डिवाईडर पर चढाते हुए दूसरी लेन पर कार ले गया।  पुलिस ने आगे—पीछे वाहन लगाकर कार की घेराबंदी कर ली, सब इंसपेक्टर रीतेश नागर और कपिल सोराष्ट्री जैसे ही तस्कर को पकडने के लिए पहुंचे तो उन पर पिस्टल तान दी। कुछ पल के लिए पुलिस अधिकारी सहम गए और इस बीच अन्य पुलिसकर्मी ने लठ्ठ से कांच फोडा तो तस्कर का ध्यान दूसरी तरफ चला गया, इस बीच तस्कर भागीरथ पिता कालूराम विष्णोई निवासी बाडमेर राजस्थान और सुरेश पिता बाबूलाल विश्नोई निवासी झालौर राजस्थान को धर दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर कट्टों में भरा हुआ 200 क्विंटल डोडाचूरा मिला। पुलिस ने एक पिस्टल और 4 जिंदा राउंड जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन—तीन नंबर प्लेट का उपयोग—
पुलिस को चमका देने के लिए तस्करों ने तीन नंबर प्लेट का उपयोग किया। कुछ दूरी पर ही नंबर प्लेट बदल रहे थे, इसलिए नयाखेडा के यहां बच निकले। जब्त कार में नम्बर प्लेट क्रमांक MP 09 ZL 3007 लगी हुई थी जबकि दो नम्बर प्लेट क्रमांक GJ 01 WP 6201 व HR 33 G 0003 कार में पाई गई। कार के इंचिन व चेचिस नंबर भी घिसे हुए थे। परिवहन विभाग ने पुलिस कार के नंबर ट्रेस कर मूल मालिक तक पहुंचने में जुटी हुई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved