मंदसौर। मंदसौर कलेक्टर गौतमसिंह ने लंपी वायरस के संबंध में संसोधित आदेश जारी किया है। इसमें पशु हाट मेलों में सिर्फ भैंसवंशीय पशुओं के क्रय—विक्रय की अनुमति दी गई है। गोवंशीय बेल, गाय पर अब भी प्रतिबंधित है। इसके अलावा बाहरी राज्यों के मवेशियों पर लंपी वायरस को लेकर पूर्णत लाने ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।