मंदसौर जिले के चिल्लोद पिपलिया हाईवे पर गुरूवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हुआ। बस ने मोपेड पर सवार दोनों सगे भाईयों को रौंद दिया, जिससे इनकी मौत हो गई। दोनों मृतक बूढा थाना नारायणगढ जिला मंदसौर के रहने वाले है। बस नीमच से बोलिया के बीच चलती है। निजी यात्री बस ने चिल्लौद पिपलिया के पास मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे भगतराम मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई वहीं लालूराम मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें बूढा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। नारायणगढ पुलिस ने बस को जब्त किया है और चालक के चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बूढा से मोपेड पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां चिल्लोद पिपलिया जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में बस चालक ने इन्हें रौंद दिया।