मोबाइल की स्क्रीन हैक कर निकाले 1.18 लाख, बैंक अधिकारी बनकर मांगी खाते की डिटेल्स
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 1, 2025, 6:21 pm

नीमच में आनलाइन ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बिना ओटीपी के ही खाते से 1 लाख 18 हजार ट्रांसफर हो गए। पीडित ने इस संबंध में सिंगोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। होटल व्यापारी संजय कोठारी के साथ यह ठगी की वारदात हुई। बैंक अधिकारी के नाम से उनके पास कॉल आया और बैंक खाते के संबंध में जानकारी पूछी। कछ ही देर में कोठारी के खाते से 1लाख 18 हजार कट गए। जब पैसे कटने का मैसेज आया तो धोखाधडी होने का पता चला। जांच में यह सामने आया कि शातिर ठग ने इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 18 हजार रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। सिंगोली पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved