नीमच। खनिज विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ जारी अभियान के तहत रविवार को जिलेभर में लगातार कार्रवाई की गई। जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि 36 घंटे में 10 वाहन जब्त किए है, जो गिट्टी और पत्थर के भरे हुए थे। इसमें एक जेसीबी भी शामिल है, जो सरकारी भूमि पर अवैध उत्खनन करती हुई पाई गई।
रतनगढ क्षेत्र में रेत माफिया का रेती से भरा हुआ ट्रॉला जब्त किया गया है। मनासा क्षेत्र के ग्राम अल्हेड के पास अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी व एक ट्रेक्टर—ट्रॉली, जावद क्षेत्र से 2 गिट्टी का डंपर, एक गिट्टी का ट्रेक्टर व एक ट्रेक्टर खंडे का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया। वहीं जवासा क्षेत्र से मुरम व खंडे के तीन डंपर पकडे है, जिन्हें नीमच सिटी थाने में खडा करवाया गया है। सभी वाहनों में अर्थदंड की कार्रवाई के लिए जिला न्यायालय नीमच में प्रकरण भेजा गया है।