नीमच में भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के निर्माणाधीन गोदाम में करंट लगने से एक युवकी की मौत के मामले ने तूल पकड लिया। शव परीक्षण के बाद परिजन शव को सोमवार दोपहर करीब साढे तीन बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर लेकर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक शव को रखकर किया प्रदर्शन किया। मौके पर सीएसपी अभिषेक रंजन ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और कडी कार्रवाई किए जाने के बाद परिजनों ने रोड से शव को उठाया। मृतक के परिजनों का कहना है कि भाजपा नेता राकेश भारद्वाज की लापरवाही के कारण युवक की जान गई है, इसलिए कार्रवाई की जाए। जांच में सामने आया है कि राकेश भारद्वाज द्वारा तोतला कंट्रक्शन से काम करवाया जा रहा था। प्रशासन ने राकेश भारद्वाज व तोतला कंट्रक्शन के खिलाफ जांच करने की बात कही है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।
नई कृषि उपज मंडी में चल रहा था गोदाम बनाने का काम—
चंगेरा में स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में राकेश भारद्वाज द्वारा गोदाम बनाया जा रहा है। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे मनोज पिता नरसिंह यादव उम्र 37 वर्ष निवासी नीमच की करंट लगने से मौत हो गई। जिस जगह पर काम चल रहा था, उसके ठीक उपर हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी।