झालावाड। झालावाड जिले में नरेश गुर्जर गैंग द्वारा आए दिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने इस गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हत्या के आरोप में गैंग से जुडे हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि झालावाड़ में मामा-भांजा चौराहे के पास फोरेस्ट रोड पर 24 अक्टूबर को पीलखाना निवासी वाहिद बेग ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि मेरा लड़का आरिश बेग और उसका दोस्त लवी उर्फ जुबेर संजरी 24 अक्टूबर को बाइक से मामा-भांजा चौराहे की तरफ से आ रहे थे। इसी बीच करीब दोपहर 3.30 बजे आरोपी असलुप और उसके साथी छोटू जोशी निवासी चन्दा महाराज की पुलिया झालावाड ने जुबेर की बाइक को रोककर जुबेर पर दो फायर किए, लेकिन जुबेर भाग गया और आरिश बेग वहीं रह गया। इसके चलते असलुप ने आरिश बेग को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। फरियादी ने बताया कि ये लोग नरेश गुर्जर गैंग के गुर्गे हैं। नरेश गुर्जर की ओर से पहले भी गुर्गे भेजकर हमारे घर पर चौथ वसूली की मांग कर फायरिग की थी। उसने इन्हें हथियार दिए हैं। इस हत्या का साजिशकर्ता नरेश गुर्जर ही है। इस घटना में आरोपियों को पकड़ने में विशेष भूमिका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा एवं कॉन्स्टेबल राजेश स्वामी की रही है।