10000 रूपए के इनामी तस्कर को साइबर सेल की मदद से किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 4, 2025, 5:06 pm

नीमच।  दो महिने से पुलिस को छका रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकडने में सफलता हासिल की है। तस्कर पर 10000 रूपए का ईनाम घोषित था। उसके मोबाइल नंबर सार्विलांस पर डाले गए थे और मंदसौर में मोबाइल टॉवर लोकेशन मिलने पर पुलिस ने धर दबोच लिया।
मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने सभी थाना प्रभारियों को जारी कर रखे है। वहीं फरार तस्करों के लिए इनाम की घोषणा भी कर रखी है। पांच क्विंटल डोडाचूरा के मामले में तस्कर रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण दस हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया था। नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिह राठौर ने इनामी तस्कर को साइबल सेल की मदद से मंदसौर शहर से गिरफ्तार किया है।
यह था मामला—
नयागांव चौकी पुलिस  09.01.2025 को पिकअप क्रमांक एमपी 44 जेडसी 4362 को नाकेबंदी के दौरान पकडा था और तलाशी लेने पर 5 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पाया गया था। पुलिस ने मौके से पायलेट रतनसिंह पिता प्रताप सिंह रावत उम्र 52 साल निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड 3 जी थाना सदर जिला चित्तौड़गढ़ व क्लिीनर पवन पिता रतनलाल खटीक उम्र 23 साल निवासी ग्राम नेतावल तहसील बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया था और चालक  चालक रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ जिला मौके से फरार हो गया था। तीनों के खिलाफ पुलिस ने 14/2025 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved