मंदसौर में बिजली बिल बकाया था तो बाइक उठा ले गए विभाग के कर्मचारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 9, 2025, 2:22 pm


मंदसौर जिले में बिजली विभाग द्वारा बिजली के बिल बकाया होने पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। यूं कहें कि कंपनी के अफसर पठानी वसूली की राह पर चल पडे है। बिल बकाया होने पर किसानों के घर पर पडे वाहनों को ले जा रहे है। रविवार को विद्धुत विभाग द्वारा जिले के पाडलिया मारू गांव में पांच किसानों की मोटरसाइकिल घरों से निकालकर ले गए। मंदसौर जिले में यह एक गांव की स्थिति नहीं है। ऐसे कई गांवों में मार्च माह की शुरूआत से ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा इस तरह की वसूली की जा रही है। किसानों के घरों के अंदर व बाहर पडे वाहनों को ही उठाकर ले जा रहे है। सोशल मीडिया में बाइक उठाकर गाडी में भरने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का साफ कहना है कि बिजली के बिल जमा करवाओ नहीं तो जब्ती की कार्रवाई होगी।
विवाद की स्थिति भी बनेगी आशंका— जिले के पाडलिया मारू में विवाद की स्थिति नहीं बनी, लेकिन इस तरह की जब्ती से विवाद की स्थिति या फिर बडा बवाल मच सकता है।
सीएम के दावे की पोल— सीएम डॉ. मोहन यादव ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि मात्र पांच रूपए में किसानों को ​सिंचाई के लिए कनेक्शन दिया जाएगा, लेकिन मंदसौर जिले में बिजली विभाग की इस तरह सख्ती से जमीनी स्तर पर दावे की पोल खोल दी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved