मंदसौर। मंदसौर जिले के भानुपरा थाना पुलिस ने राजस्थान से एमपी में आ रही करीब 3.30 लाख की अवैध शराब जब्त की है। एक कार के जरिए तस्कर अवैध शराब को भानपुरा क्षेत्र से होकर शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में खपाने के लिए पहुंच रही थी। गुजरात पहुंचने से पहले ही भानपुरा पुलिस ने शराब तस्कर को धर दबोच लिया।
थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में 8 लेन तिराहा से आगे झालावाड रोड पर नहर के पास स्थित ढाबे के पास पहुंचे तभी एक ग्रे कलर की XUV कार संदीग्ध अवस्था में झालावाड रोड तरफ से भानपुरा की और आते दिखी जिसको हमराह फोर्स की मदद से XUV-5OO कार क्रमांक-GJ-03 ER-4858 को नाकेबंदी कर रोका गया। चालक ने अपना नाम राजवेल पिता राजेन्द्र जाति मईडा भील उम्र 25 साल निवासी रतनपुरा जिला बांसवाडा (राज.) निवासी बताया। कार की तलाशी लेने पर 65 पेटी अंग्रेजी शराब और पांच पेटी बियर की पेटी जब्त की गई। प्रत्येक पेटी में 12—12 बोतल पाई गई। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अवैध शराब गोमती नगर झालावाड (राज.) से लाना बताया और बेचने के लिए गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। गुजरात के शराब तस्करों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।