अंग्रेजों ने की थी नीमच हवाई पट्टी की स्थापना, वि​कसित करने की वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने की घोषणा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 12, 2025, 6:02 pm

नीमच। मध्यप्रदेश ​विधानसभा में आज बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने बजट पेश किया। बजट में स्कूल शिक्षा पर जोर दिया गया है वहीं हर क्षेत्र में विकास पर करोडों रूपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने नीमच हवाईपट्टी को विकसित करने की घोषणा भी की है। इससे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड गई है। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने क्षेत्र के विकास के लिए कई प्रस्ताव रखे थे,जिसमें नीमच हवाई पट्टी का विस्तार भी प्रमुख था। जिसे बजट में शामिल किया गया है।

अंग्रेजों ने की थी नीमच हवाई पट्टी की स्थापना—
नीमच हवाईपट्टी की स्थापना ब्रिटिश शासनकाल में अंग्रेजों ने की थी। नीमच अंग्रेजों की छावनी था, जब देश आजाद हुआ तो अंग्रेज बंगले और जमीनें छोडकर चले गए। आज भी नीमच में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए बंगले और किले स्थापित है, हवाईपट्टी का निर्माण भी अंग्रेजों ने करवाया था। उदयपुर के बाद नीमच हवाईपट्टी ऐसी है जहां पर वीआईपी उतरते है। भविष्य में बडे शहरों से नीमच हवाईपट्टी की कनेक्टिविटि जोडने का प्लॉन है।
हर साल तैयार हो रहे है 100 पायलेट—
नीमच में बीते दो वर्ष से पायलेट ट्रेनिंग सेंटर संचालित हो रहा है। चाइम्स एविएशन प्रायवेट लिमिटेड द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। हर साल 100 पायलेट नीमच हवाई पट्टी में तैयार हो रहे है। देश के कौने—कौने से नीमच में पायलेट ट्रेनिंग लेने पहुंच रहे है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved