मध्ययप्रदेश के मंदसौर जिले के गांधीसागर थाना क्षेत्र में सभी को चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिस युवति को डेढ साल पहले मृत समझकर किसी दूसरे का शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। वही युवति जिंदा निकली। आश्चर्य की बात तो यह है कि इसी युवति की हत्या के जुर्म में झाबुआ जिले की थांदला पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया था, वे अभी तक जेल में ही है। अब सवाल उठता है कि परिजनों ने किस युवति का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे है, क्योंकि जब युवति जिंदा है तो उसकी हत्या चार युवक कैसे कर सकते है।
मामला भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नावली का है। डेढ वर्ष पहले ललिता पिता रमेश बांछडा(35) अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी। एक सप्ताह के बाद ही झाबुआ जिले के थान्दला थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एट लेन एक्सप्रेस हाइवे के निकट खवासी नदी में मिली। परिजनों ने शव की पहचान ललिता के रूप में की, क्षत—विक्षिप्त शव को गांव लेकर आए और अंतिम संस्कार कर हिंदू रीति रीवाज से क्रियाक्रम कर दिया। वहीं पुलिस ने भी इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए शाहरूख पिता शहजाद निवासी भानपुरा, ऐहजाज पिता आबिद हुसैन निवासी भानपुरा, इमरान पिता फकीर मोहम्मद निवासी भानपुरा, सोनू उर्फ अरूण पिता कैलाशचंद्र निवासी भानपुरा जिला मंदसौर को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अब कहानी में बडा खतरनाक मोड आ गया है, बुधवार को युवति के परिजन उसे गांधीसागर थाने में लेकर पहुंचे और बताया कि यह उनकी बेटी है, जो डेढ साल पहले गायब हुई थी, राजस्थान के रावतभाटा क्षेत्र में किसी रिश्तेदार को मिली थी, जो लेकर गांव आए। भानपुरा का शाहरूख उसे जबरदस्ती ले गया था और राजस्थान में छोड दिया था। पुलिस शाहरूख की भूमिका की जांच पडताल कर रही है।
अब सवाल उठता है कि पुलिस ने हत्या के आरोप में निर्दोष को बंद कर दिया— युवति जिंदा पाई जाने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है, जो नदी में लाश मिली थी, किसी दूसरी युवति की थी। जब नावली की युवति मरी ही नहीं तो उसकी हत्या के केस में चार युवकों को कैसे जेल पहुंचा दिया। पुलिस की जांच ही संदेह के घेरे में है।
हत्याकांड का खुलासा प्रेस कांफ्रेस कर किया था—
तत्कालीन झाबुआ एसपी अगम जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी, थांदला थाना प्रभारी राजकुमार कंसारिया, खवासा चौकी प्रभारी सज्जनसिंह गणावा ने 23 सितंबर 2023 को प्रेस कांफ्रेस कर खुलासा किया गया था। जिसमें बताया गया था कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर युवति की हत्या शाहरूख ने अपने साथियों के साथ मिलकर की। ट्रक चढाकर शव को क्षत-विक्षत किया और फिर नदी में फेंक दिया था।
युवति को परिजनों को सौंप दिया है—
— युवति की बरामदगी हुई है। युवति की अच्छे से जांच पडताल की गई तो पता चला कि गायब हुई युवति ही है। ऐसी स्थिति में उसे परिजनों को सौंप दिया है। पता चला है कि झाबुला जिले के थांदला थाना क्षेत्र से मामला जुडा हुआ है। वहां की पुलिस को सूचना दे दी है। अब पुलिस नए सिरे से जांच पडताल करेगी।