नीमच जिले के कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरियाखेडी में गुरूवार सुबह उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब मृतक के शव को जलाने के लिए परिजन व ग्रामीण सरपंच के घर सामने ही लकडिया डालने लगे। दरअसल ग्राम पंचायत के सरपंच मनोहर राठौर के ट्रेक्टर की टक्कर से गांव के ही मानसिंह पिता गोरा बंजारा (50) की बीती रात को मौत हो गई थी। यह दुर्घटना ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से घटित हुई, ट्रेक्टर गांव के ही सरपंच मनोहर राठौर का था, सरपंच के खिलाफ ही परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश भडक उठा। कुकडेश्वर अस्पताल में शव के पीएम के बाद परिजन सरपंच के घर के सामने अंतिम संस्कार की क्रिया करने लगे। जैसे ही लकडिया डालने लगे तो विवाद की स्थिति बन गईं। सरपंच पक्ष और मृतक के पक्षों के बीच पत्थराव शुरू हो गया। गांव में अफरा—तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर कुकडेश्वर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाइश दी। करीब एक घंटे तक हंगामा चला। टीआई ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और मृतक को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए। मनासा एसडीएम पवन बारिया ने बताया दोनों पक्षों में बातचीत हो गई है। समझाईश के बाद वर्तमान में ग्राम में शांति हैं। सरपंच के घर के सामने अंतिम संस्कार के लिए डाली गई लकडिया हटा ली गई है।