5 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट कार जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 14, 2025, 3:44 pm

चित्तौड़गढ़। जिले की साडास थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में परिवहन की जा रही अवैध 5 किलो 190 ग्राम अफीम को जब्त कर भीलवाड़ा जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की धरपकड व रोकथाम हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन मे गुरुवार को थानाधिकारी साडास आजाद पटेल उ.नि. व पुलिस टीम हैडकानि. कैलाशचन्द्र, कानि बाबूलाल, राजकुमार, मखनलाल, अमीनचन्द व महेश गिरी द्वारा थाना सर्कल के गाँव बडलिया तिराया, आम रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान मण्डफिया गाँव की तरफ से एक स्विफ्ट कार तेज गति से आई जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया जाकर कार की तलाशी ली गई तो उसमें एक कपडे का थैला जिसमें 5 किलो 190 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। अवैध अफीम व स्विफ्ट कार को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के माकडिया पुलिस थाना कारोई निवासी 30 वर्षीय प्रकाश चन्द्र जाट पुत्र उदयराम जाट को गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved