मंदसौर जिले में भाजपा नेता ने डॉक्टर को पीटा, वीडियो हुआ वायरल, दोनों ने थाने में दिया आवेदन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 16, 2025, 6:54 pm


मंदसौर। मंदसौर के शामगढ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और शामगढ ब्लॉक मेडिकल आफिसर के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। शनिवार देर रात की घटना बताई जा रही है वहीं आज रविवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर ट्यूट करते हुए मध्यप्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है। बीएमओ ने इस मामले में शामगढ थाने में आवेदन दिया है।
शामगढ़ में स्थित शासकीय अस्पताल में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वैभव मालवीय और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. मनीष दानगढ़ के बीच धक्का मुक्की और मारपीट के मामले ने तूल पकड लिया है। बीएमओ डॉ. मनीष दानगढ़ ने बताया कि शनिवार को वे अपने सहयोगी डॉक्टरों के साथ अस्पताल के इमरजेंसी रूम में बैठे थे। इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वैभव मालवीय मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए वहां आए। उन्होंने स्टाफ से अभद्र व्यवहार करते हुए मोबाइल चार्जिंग करने की मांग की। जब उन्होंने भाजपा नेता को उन्हें स्टाफ से सभ्य व्यवहार करने की सलाह दी, तो वह आक्राेशित हो गए। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना के बाद रविवार सुबह BMO ने शामगढ़ पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है। वहीं, मामले में युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव मालवीय का पक्ष जानने के लिए किए गए फोन कॉल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा- सत्ता के नशे में चूर भाजपाईयों की गुंडागर्दी प्रदेश में चरम सीमा पर है। मंदसौर जिले के शामगढ में युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव मालवीय ने अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट कर सत्ता की धौंस दी है।
शून्य कानून व्यवस्था और जंगलराज में गुंडे भाजपाई बनकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे है। जैसे भाजपा की सदस्यता गुंडागर्दी का लाइसेंस हो।
गलत है तो कार्रवाई करेंगे—
— मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, अगर कहीं गलत हुआ है तो वे जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।

बीएमओ मनीष दानगढ़ और वैभव मालवीय दोनों ने शिकायती आवेदन दिया है जिसकी जांच कर रहे है।— धमेंद्र शिवहरे, शामगढ थाना प्रभारी।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved