मंदसौर जिले के चंदवासा में गोवंश की हत्या, तनाव की स्थिति बनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 17, 2025, 8:34 pm


मंदसौर। मंदसौर जिले के चंदवासा में गोवंश की हत्या को लेकर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने मोर्चा संभाला, वहीं सोमवार को दिनभर हिंदूवादी संगठनों के साथ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने विशेष समुदाय के लोगों के अस्थाई अतिक्रमण तोड दिए है। एहतिहात के तौर पर विशेष पुलिस बल तैनात है।
जिले के शामगढ थाना क्षेत्र के चंदवासा में रविवार रात को कटी हुई गाय का शव मिला। देर रात को हजारों लोग एकत्रित हो गए गए और तनाव की स्थिति बन गई। एसपी अभिषेक आनंद ने स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा, रातभर पुलिस बल तैनात रहा, वहीं  सोमवार सुबह हिंदूवादी संगठनों के लोग एकत्रित होना शुरू हो गए। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि बार—बार क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो रही है, कठोर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में विशेष समुदाय के लोगों के हौसले बुलंद है। कई बार पुलिस को शिकायत की, पर पुलिस ने एक्शन नहीं लिया, ऐसी स्थिति में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। गोवंश की हत्याएं हो रही है।
हिंदू संगठन के नेता खुमान सिंह ने बताया विशेष समुदाय के लोग गोवंश को खाते है, प्रशासन ऐसे लोगों को चिहिन्त कर उनके अवैध मकान ध्वस्त करें। गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने मौके पर पहुंची और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। बस स्टैंड क्षेत्र में लगी हुई अवैध गुमटियों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved