सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया शातिर चोर, 5 किलो चांदी 30 ग्राम सोने के आभूषण जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 20, 2025, 5:37 pm


नीमच। नीमच पुलिस ने आपरेशन आई के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरी की एक बड़ी वारदात को ट्रेस किया है। मध्यप्रदेश के राजगढ जिले के रहने वाले एक शातिर चोर ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 5 किलो चांदी के आभषूण व 30 ग्राम सोना जब्त किया है। एसपी अंकित जायसवाल ने बीते एक वर्ष के दौरान शहर की कॉलोनी से लेकर प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज का जाल बिछाया था। घटनास्थल व आम रास्ते पर बदमाश कैमरों में कैद हो गया और सीसीटीवी फुटेज व वीडियों के आधार पर नीमच पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई।
गुरूवार को एसपी अंकित जायसवाल ने इसी महिने शहर के टीचर कॉलोनी में हुई एक ज्वेलर्स के घर चोरी की वारदात का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक आपरेशन आई के माध्यम से लगाए गए सीसीटीवी कैमरें से घटनास्थल व इसके आसपास के क्षेत्र, बस स्टैंड पर देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त फोटो और वीडियों को प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को सर्कुलेट किया गया। इसके आधार पर मध्यप्रदेश के राजगढ के आरोपी की पुष्टि हुई।  आरोपी राधेश्याम पिता मांगीलाल तंवर उम्र 50 वर्ष निवासी छापीहेड़ा जिला राजगढ  मध्यप्रदेश को पकड़ा। आरोपी से गहन पूछताछ की तो उसने नीमच के टीचर कॉलोनी में चोरी की वारदात को कबूला। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 30 ग्राम सोना, 5 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण और 7 हजार रूपए नकदी जब्त किए है। अन्य जगहों की चोरी की वारदातों के संंबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है। चोरी करने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला लोहे का सरिया भी पुलिस ने जब्त किया है।
यह था घटनाक्रम—
दिनांक 10 मार्च 2025 को फरियादी रजनीश पिता सुनील सोनी निवासी टीचर कॉलोनी नीमच ने रोजाना की तरह सुबह दुकान पर गया था, उसकी माता भी दोपहर तीन बजे पूजा के लिए कॉलोनी में ही स्थित मंदिर गई थी, इसी बीच एक बदमाश ने मकान में लगा ताला तोड़ा और आलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 147—25 दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved