मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 लाख 90 हजार रूपए जब्त किए थे, ये रूपए आरोपी ने ठगे थे। शातिर ठग नागपुर महाराष्ट्र का है। जिसने मंदसौर में 30 लाख की धोखाधडी को अंजाम दिया था।
मंदसौर नई आबादी निवासी भारती भावसार पति अनिल भावसार ने दिनांक 1 जनवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उसके बेटे हार्दिक के साथ मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर 30 लाख रूपए की ठगी की गई। मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में अपराध क्रमांक 65/2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एसपी अभिषेक आनंद ने इस मामले को ट्रेस करने के लिए स्पेशल टीम गठित की। साइबर सेल से कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी। संदेही का नागपुर महाराष्ट्र का होना सामने आया। पुलिस टीम नागपुर भेजी गई और सुजीत उर्फ सुरजीज पिता श्रवणसिंह निवासी मनीष नगर नागपुर को गिरफ्तार कर 6 मार्च 2025 को न्यायालय पेश किया गया, जहां से 14 दिन का रिमांड मंजूर किया गया था। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ही इस मामले का खुलासा किया, क्योंकि उससे लाखों रूपए बरामद करने थे और अन्य आरोपियों के नामों का भी पता लगाना था। पुलिस ने 6 लाख 90 हजार व एक मोबाइल कीमति 50 हजार जब्त किया है।
कलकत्ता का है अन्य आरोपी—
मंदसौर पुलिस आरोपी को रिमांड के दौरान कलकत्ता लेकर पहुंची,क्योंकि अन्य करीब चार से पांच आरोपी कलकत्ता के बताए गए थे, लेकिन प्रकरण की पहले से जानकारी मिलने के कारण वे भूमिगत हो गए थे, पुलिस कलकत्ता से खाली हाथ लौट आई। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसकी गैंग में कई लोग शामिल है, देश के कई राज्यों में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते आए है। मुख्य सरगना भी कलकत्ता का है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एसपी ने टीम को 50 हजार रूपए ईनाम की घोषणा की— एसपी अभिषेक आनंद ने इस वारदात को ट्रेस करने पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए 50 हजार रूपए नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है, टीम में निरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह राठौर, उप निरीक्षक संदीप मोर्य, शेलेंद्र कनेश, आरक्षक जितेंद्र नागदा, राकेश मइ्रडा, योगेश साहू, साइबर टीम प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी, मुजफ्फर शेख, आरक्षक मनीष बघेल और गौरव शामिल है।