नीमच। नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के ग्राम फुसरिया के पास शुक्रवार देर रात को भीषण हादसा हुआ। कक्षा 11वीं के छात्र परीक्षा देने के बाद तिलस्वा मंदिर दर्शन करने गए थे, वापस लौटते हुए ट्रेक्टर—ट्रॉली की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ओवरलोड ट्रेक्टर की ट्रॉली का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। जैसे ही टायर फटा तो ट्रेक्टर—ट्रॉली अंसतुलित हो गई और इसी दौरान बाइक से छात्रों का ओवरटेक करना हुआ और वे चपेट में आ गए।
जानकारी अनुसार सिंगोली सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा 9 और 11 वीं का प्रश्नपत्र शुक्रवार को था। परीक्षा देने के बाद तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर तिलस्वां महादेव दर्शन करने गए और वापस आते वक्त ग्राम फूसरिया के पास पहुंचे थे कि सामने से पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर के टायर फटने से उसकी चपेट में आ गई। छात्र सांवरिया पिता बालकृष्ण धाकड़ ( उम्र 15 वर्ष) कक्षा 9वीं और विशाल पिता राधेश्याम धाकड़ (उम्र 16 वर्ष) कक्षा 11वीं कक्षा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ओर गंभीर घायल अभय पिता शिवलाल धाकड़ (उम्र 16 वर्ष) कक्षा 11वीं गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभय का कोटा में उपचार जारी है वहीं आज शनिवार को दोनों मृतक छात्रों का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।