पुलिस सिर्फ आरोपी का नाम और सरनेम लिखेगी, पूरी समाज को बदनाम नहीं होने दिया जाएगा, विमुक्त जाति राज्यमंत्री ने कहा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 27, 2022, 6:54 pm


मंदसौर। मंदसौर में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड व अर्द्ध घुमक्क्ड जनजाति कल्याण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियो की बैठक ली। उन्होंने कहा कि विमुक्त जाति, घुमम्कड समाज से जुडा हुआ व्यक्ति अपराध करता है तो उसी व्यक्ति का नाम लिखा जाना चाहिए। पूरे समाज को बदनाम करने की प्रथा नहीं होना चाहिए। यह बात उन्होंने विशेषकर नीमच और मंदसौर जिले में कंजर, बांछडा सहित अन्य समुदाय के लिए कही। अकसर  दोनों जिले में देखा गया है कि पुलिस व्यक्ति की सरनेम के बजाय उसकी जाति लिख देती और गिरोह का समाज को जोडकर प्रेसनोट जारी करती है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved