2 छात्रों की मौत के बाद जागा प्रशासन, ओवरलोड दो ट्रेक्टर—ट्रॉली जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 23, 2025, 8:00 pm

नीमच। सिंगोली क्षेत्र में दो छात्रों की ओवरलोड ट्रेक्टर—ट्रॉली के कारण हुई दुर्घटना में मौत हो गई थी, मौत के बाद जिला पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और ऐसे वाहनों के खिलाफ धरपकड अभियान शुरू किया। रविवार को अलग—अलग जगहों पर नाकेबंदी की गई। जिसमें दो ट्रेक्टर—ट्रॉली को जब्त किया है। ट्रेक्टर—ट्रॉली में बडे—बडे पत्थर भरे हुए थे। परिवहन विभाग और यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हडकंच मच गया है।

नीमच जिले के सिंगोली और सुवाखेडा क्षेत्र में पत्थर की खदानें है। इन खदानों से तय सीमा से अत्यधिक मात्रा में पट्टिया व पत्थर भरकर अन्य जगह पर ले जाया जा रहा है। यह लंबे समय से चल रहा है। सिंगोली कस्बे के फुसरिया गांव के पास पत्थरों से भरे हुए ट्रेक्टर से हादसा हुआ। अत्यधिक पत्थर होने के कारण 21 मार्च को ट्रेक्टर—ट्रॉली का टायर फट गया, इसी दौरान पास से बाइक पर जा रहे तीन छात्र चपेट में आ गए थे। छात्र सांवरिया पिता बालकृष्ण धाकड़ ( उम्र 15 वर्ष) कक्षा 9वीं और विशाल पिता राधेश्याम धाकड़ (उम्र 16 वर्ष) कक्षा 11वीं कक्षा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि अभय पिता शिवलाल धाकड गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुखद हादसे के बाद परिवहन विभाग और यातायात विभाग की नींद खुली। यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान ने परिवहन विभाग की मदद से दो ओवरलोड ट्रेक्टर—ट्रॉली जब्त किए है। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved