नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में सर्वसमाज उतरा सड़कों पर, नीमच जिले का रामपुरा बंद रहा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 24, 2025, 8:07 pm

नीमच। नीमच जिले के रामपुरा में एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर जन आक्रोश सड़कों पर देखा जा रहा है। पुलिस द्वार ​गिरफ्तार आरोपी का रिमांड नहीं लेने से सोमवार को रामपुरा नगर बंद रहा, सर्वसमाज के बंद आव्हान पर सैकडों लोग सडकों पर उतरे और दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई को लेकर एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सौंपा। पीडिता के समाजजनों का आरोप है कि यह सामूहिक दुष्कर्म था, जबकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर इतीश्री कर ली। जांच में लापरवाही बरती गई है।
जिले के रामपुरा में 19 मार्च 2025 को नाबालिग बच्ची ने परिजनों के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई है, बालिका मंदबुद्दी बताई जा रही है, इसलिए वह खुलकर बोल नहीं रही है। पुलिस ने 20 मार्च को मधुसूदन उर्फ लखन पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत उम 31 वर्ष को गिरफ्तार किया था और 21 मार्च को जेल भेज दिया था, पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों का शामिल होने के संबंध में अधिक पूछताछ नहीं की गई और न ही आरोपी का रिमांड लिया गया, इस स्थिति को लेकर रामपुरा में उबाल देखा जा रहा है। सोमवार को दोषियों के​ खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग को लेकर हजारों लोग एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।

आरोपी पक्ष की तरफ से भी दिया जा चुका है ज्ञापन—
दो दिन पहले आरोपी मधुसुदन की तरफ से इस मामले को लेकर प्रजापति समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें बताया गया था कि आरोपी निर्दोष है, उसे झूठा फंसाया गया है। इसके बाद सेन समाज में और आक्रोश बढ गया। इस बीच एसपी अंकित जायसवाल ने मामले की विस्तृत जांच के लिए अजाक्स थाना प्रभारी शबीब मेव को जांच अधिकारी बनाया गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved