नीमच। मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत बीती रात को नीमच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडोचूरा की एक बड़ी खेप पकड़ी है। 3 क्विंटल 6 किलो डोडाचूरा के साथ पुलिस ने अजमेर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। जब्त मादक पदार्थ कीमत 30 लाख 60 हजार रूपए है।
एसपी अंकित जायसवाल के नेतृत्व में सिंगोली थाना प्रभारी शिवकुमार यादव ने यह प्रभावी कार्रवाई की है। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार—मंगलवार रात को सिंगोली तिलस्वा रोड़ पर तिलस्वा घाट के पहले मोड़ पर नाकेबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की सफेद महिंद्रा पिकअप कार आती हुई नजर आई, जिसे रोका गया और तलाशी ली गई तो 18 प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा मिला। मौके से आरोपी खुशीराम पिता कालूराम जाट उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बडला थाना बारामील चोराहा सराना जिला अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ नीमच जिले से ही भरा था राजस्थान लेकर जा रहा था। पुलिस मादक पदार्थ उपलब्ध करवाने वालों की तलाश में जुटी हुई है।