नीमच। शहर के उपनगर बघाना में 23 मार्च की रात को बैंगन की सब्जी खाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की तबियत खराब हो गई थी। आज बुधवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज में कैलाशचंद्र रैगर की मौत हो गई है। वहीं अन्य सदस्यों का उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।