चित्तोडगढ। कपासन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की धरपकड अभियान में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर सूचना पर की। बीती रात को बालारड़ा चौराहे पर नाकेबंदी की गई तो पुलिस को देखकर युवक भागा। दौडकर पुलिस ने उसे पकडा। आरोपी का नाम राकेश उर्फ मोनू पिता जगदीश चंद्र बारेगामा निवासी ब्रहृमपुरी है। आरोपी ने कपडे की थैली में 290 ग्राम अफीम छिपा रखी थी। आरोपी से पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है।