गिरोह का पर्दाफाश, दो महिला और एक पुरूष गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 29, 2025, 4:05 pm


मंदसौर। असली सोने—चांदी के आभूषण दिखाकर नकली आभूषण की थैली थमाने वाले गिरोह का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया है। जिसमें दो महिला और एक पुरूष शामिल है। तीनों नीमच जिले के रहने वाले है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गरोठ पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई और नीमच पुलिस की मदद से इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रूपए नकदी और एक चांदी की पायजेप जब्त की है।

21 मार्च 2025 को गरोठ बस स्टैंड स्थित सांवलिया ज्वेलर्स में यह ठगी की वारदात हुई थी और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फरियादी धीरज पिता हरीश गुप्ता मारूति कॉलोनी गरोठ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी दुकान से दो अज्ञात महिला और एक व्यक्ति  पायजेप खरीदने के लिए आए थे। दुकान से 27 हजार 700 रूपए में चांदी की पायजेप खरीदी और बाद में बोले की कि उनके पास खरीदने दो चांदी की कडी तथा चार सोने के ओगनिया और एक सोने की चेन है, जिन्हें बेचना है। सभी आभूषण एक लाल कपडे की थैली में बंधे हुए थे। सभी की जांच की गई तो असली पाए गए। 3 लाख 30 हजार रूपए में सभी का सौदा तय हुआ और पलक झपकते ही इन्होंने असली सोने चांदी वाली थैली बदल दी और नकली सोने—चांदी के आभूषण वाली थैली रख दी। कुछ देर में तीनों चले गए। बाद में व्यापारी ने जांच की तो सभी नकली पाए गए। गरोठ थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 115/25 धारा 318(4),3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
दुकान पर मौजूद सीसीटीवी कैमरें से तस्वीरें निकाली गई।  मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने इस ठगी की वारदात को ट्रेस करने के लिए टीम का गठन किया गया था।  नीमच तथा मंदसौर जिले में वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इनकी शिनाख्त कर ली। नीमच सरवानिया चौकी प्रभारी असलम पठान, गरोठ थाना प्रभारी मनोज कुमार महाजन ने वारदात को ट्रेस कर लिया। आरोपी महेंद्रसिंह पिता बापूलाल बंजारा उम्र 32 वर्ष निवासी समल थाना जावद जिला नीमच,ईश्वर पिता संपत बंजारा उम्र 20 साल निवासी तलाउ थाना कुकडेश्वर, अंतरीबाई उर्फ इंदरा पति देवकिशन बंजारा उम्र 35 साल निवासी तलाउ थाना कुकडेश्वर जिला नीमच को ​नीमच से गिरफ्तार किया और 3 लाख 2 हजार रूपए नकदी और एक जोड चांदी की की पाईजेप को बरामद किया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved