बालागंज में चोरो ने बोला धावा, सीसीटीवी कैमरें में कैद हुए चोर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 29, 2025, 4:06 pm

नीमच। ​नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव बालागंज में बीती रात को चोरो ने धावा बोला।कई घरों में चोरो ने दस्तक दी और दरवाजा और खिडकी तोडने की कोशिश की, वहीं अनिल पिता धन्नालाल बंजारा के घर को निशाना बनाया। करीब दो लाख रूपए नकदी और सोने—चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने शनिवार सुबह मौका मुआवना किया। गांव में चोरो की चहलकदमी और चोरी के प्रयास सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved