मंदसौर में मसाला फैक्ट्री में धमाके के साथ लगी भीषण आग, बुझाने के लिए दमकल के साथ बुलाए गए पानी के टैंकर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 30, 2025, 7:37 pm

मंदसौर।  मंदसौर के इंडस्ट्रियल स्थित गौरव मसाला उद्योग में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखने विकराल रूप ले लिया, जिससे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री से निकलता धुआं पांच किलोमीटर तक दिखाई दे रहा था। सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग बुझने का कार्य शुरू किया गया। बड़े पैमाने पर लगी आग को देखते हुए प्रशासन ने पिपलियामंडी और नारायणगढ़ के दमकल वाहनों को भी बुलवाया। साथ ही दमकल वाहनों में पानी भरने के लिए निजी टैंकरों को भी लगाया गया, ताकि समय बचे और आग पर जल्द काबू पाया जा सके। मसाला फैक्ट्री में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है। हालांकि भीषण आग को देखते हुए लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पांच दमकल वाहन और पांच निजी टैंकर लगे आग बुझाने में—
मंदसौर ग्रामीण क्षेत्र के तहसीलदार निलेश पटेल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और मंदसौर नगर पालिका के दो दमकल वाहन सहित पिपलियामंडी, नारायणगढ़ और नगरी से भी दमकल वाहनों को बुलवाया गया है। साथ ही चार से पांच निजी टैंकर भी दमकल वाहनों में पानी डालने के लिए लगाए गए है। जल्द ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
ब्लास्ट के बाद लगी आग— 
जिस मसाला उद्योग में आग लगी उसी के पास स्थित दूसरी फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिक ने बताया कि सुबह 8:30 बजे धमाके की आवाज आई थी। विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी। धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए देखा तो मसाला फैक्ट्री से धुआं निकल रहा था। उसके बाद वाय डी नगर थाने पर सूचना दी गई।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved