डीबीएल कंपनी में स्टोन ब्रेकर चलाते समय युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया नीमच—झालावाड मार्ग पर चक्काजाम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 1, 2025, 7:47 pm

नीमच।  डीबीएल कंपनी में स्टोन ब्रेकर चलाते समय युवक की मौत हो गई।  रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खिमाला में जलजीवन मिशन के तहत काम के दौरान हुआ। मजदूर तुलसीराम उर्फ शिवलाल मीणा (30) लंच ब्रेक के दौरान जब खाना खाने नहीं पहुंचा, तो साथी मजदूरों ने उसे फोन किया। कॉल रिसीव न होने पर मौके पर जाकर देखा तो वह बेसुध मिला। उसे तुरंत रामपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी के सुपरवाइजर कमलेश मीणा ने करंट लगने से मौत होने की संभावना जताई है। 
मृतक के परिजन का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही से यह हादसा हुआ। न तो मृतक के साथ कोई सहयोगी था और न ही उसे सुरक्षा उपकरण दिए गए थे। पोस्टमॉर्टम के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने बैसला गांव के रावतपुरा में नीमच-झालावाड़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों व परिजन माने।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved