चित्तोडगढ। सत्यनारायण मंदिर के दर्शन कर लौट रही 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंदादेवी गट्टानी चेन लूट की वारदात हुई। महिला श्रीराम कॉलोनी स्थित अपने घर आ रही थी, तभी सामने से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और सोने की चेन लूट ली। यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वारदात पूरी कैमरे में मिली। आरोपियो की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के फोटो सोशल मीडिया में वायरल किए है।