नीमच। नीमच पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थ धरपकड अभियान के तहत नीमच सिटी थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है। पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जुबेर पिता जाहिद मीर निवासी नाका नं. 04 बघाना नीमच का राजस्थान तरफ से एमडी लेकर नीमच चौथखेडा फन्टे से नीमच आ रहा है। चौथखेडा फन्टे से फोरलाईन फंटा के आस पास नाकाबंदी की जाए तो अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित पकडा जा सकता है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति मोटर सायकल पर आता दिखा, जिसे रोककर व्यक्ति की तलाशी लेते उसके कब्जे से एक थैली में एमडी ड्रग्स होना एवं एमडी की मात्रा 68 ग्राम होेना बताया जाने पर आरोपी से मय एमडी ड्रग्स एवं मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में एमडी ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में विवेचना जारी है। इस कार्रवाइ में नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल सउनि विजेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर. जितेन्द्र जगावत, प्रआर. अनिल तोमर आर. लक्की शुक्ला, आर. सुनिल शर्मा, आर. दशरथ थावरिया, आर. जितेन्द्र मीणा, चालक आरक्षक महेन्द्र कुमार, सैनिक वीरेन्द्र चौधरी एवं सायबर सेल नीमच से प्रआर प्रदीप शिन्दें सहित सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।