नीमच। भारत सरकार भारत सरकार के वित्त मंत्रालय,राजस्व विभागकेंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में 4 अप्रैल को देशभर के कई अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए है। इस सूची में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो(सीबीएन) के डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर डॉ. संजय मीणा का नाम शामिल है। डीएनसी डॉ. संजय मीणा का स्थानांतरण भुवनेश्वर जीसटी, सीएक्स जोन में भेजा गया है वहीं उनकी जगह नए डीएनसी निलिखकुमार गांधी की नियुक्ति आदेश जारी हुए है। श्री गांधी के प्रमोशन के बाद नीमच में पहली पोस्टिंग है।
स्थानांतरित डीएनसी ने 4 वर्षों के दौरान की बडी—बडी कार्रवाई—
डॉ. संजय मीणा ने डीएनसी पद पर 2021 में पदभार संभाला था। उन्होंने नीमच आते ही मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में नशा विरोधी कार्रवाई की। उनके कार्यकाल में रिकार्डतोड कार्यवाही हुई है। क्विंटलों मादक पदार्थ जैसे स्मैक, डोडाचूरा, अफीम, नशीली दवाईयों का जखीरा जब्त किया वहीं सैकडों तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला है। डॉ. संजय मीणा की कार्यशैली से तस्करों में खौफ था। वहीं अब नए डीएनसी निखिल कुमार गांधी से भी विभाग के बडे अफसरों व क्षेत्र की जनता से इसी प्रकार की उम्मीदें है। नए डीएनसी श्री गांधी नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के मूल निवासी है।