नीमच। नीमच जिले में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। नयागांव पुलिस ने नीमच-निंबाहेड़ा हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की ब्रेजा कार से 191 किलो डोडाचूरा जब्त किया। पुलिस ने कार में सवार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान चित्तौड़गढ़ के किशनलाल (27) और शिवलाल उर्फ सत्यनारायण (25) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इधर नीमच केंट पुलिस ने महू रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 2 किलो 860 ग्राम अफीम बरामद की। बाइक सवार दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। एक आरोपी की पहचान कुकड़ेश्वर के रायसिंह उर्फ राजू के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।