नीमच। तहसीलदार जीरन के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बावजूद पटवारी नरेंद्र योगी ने अतिक्रमणकर्ता से एक लाख रुपए दिलवाकर मामले का निपटारा करा दिया। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में शिकायतकर्ता महिला को रुपए देकर समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए देखा जा सकता है। मामले का खुलासा होने पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पटवारी नरेंद्र योगी को तुरंत निलंबित कर दिया। वीडियो में दिख रहे दूसरे पटवारी प्रदीप पाटीदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।