पति—पत्नी कर रहे थे मादक पदार्थ की तस्करी, चित्तोडगढ जिले में​ डेढ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 17, 2025, 3:21 pm

नीमच। नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी एक दंपत्ति को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चित्तोडगढ जिले की साडास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 1 किलो 551 ग्राम अफीम जब्त की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
चित्तोडगढ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व धरपकड हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी साडास आजाद पटेल उ.नि. व हैड कानि. कैलाशचन्द्र, कानि, बाबुलाल, लक्ष्मण, मुकेश, रामलाल, महेश व महिला कानि. नीरज द्वारा साडास थाना सर्कल के जागण माताजी के मन्दिर के पास जवासिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान जवासिया की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेज गति से आई, जिस पर एक महिला व एक पुरूष सवार थे। जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया व संदिग्ध होंने पर उनके पास के एक बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर सफेद रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की थैली नजर आई जिसमें 1 किलो 551 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। अवैध अफीम व मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी पति-पत्नी एमपी के नीमच जिले के मनासा थानांतर्गत मालाहेड़ा निवासी 52 वर्षीय भूरा पुत्र गोरा बंजारा व 50 वर्षीय प्रेमबाई पत्नी भूरा बंजारा को गिरफतार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना साडास पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved