नीमच। बालू रेत (बजरी) माफियाओं के हौसले बुलंद है। खनिज विभाग की सांठगांठ के अलावा पुलिस थानो में सेटिंग की बात सामने आई है। नीमच खनिज विभाग में पदस्थ एक सैनिक और रेत माफिया की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कलेक्टर डॉ मयंक अग्रवाल ने खनिज विभाग में अटैच छह सैनिकों को तुरंत हटा दिया है और उनके मूल विभाग सैनिक विभाग में भेज दिया है। नीमच में गिरोह बनाकर रेत माफिया प्रशासन को चुनौती दे रहे है। महू रोड या फिर अन्य मार्ग। अलसुबह व अधिकांश रात के समय रेत का अवैध तरीके से परिवहन कर रहे है। वीडियो में रेत माफिया और होमगार्ड सैनिक ट्रक, ट्रॉले निकालने के बदले बंदी की बात करता नजर आ रहा है। रेत माफियाओं ने निम्बाहेडा के पास अवैध तरीके से हाईवे किनारे रेत का भंडारण कर रखा है और वहां से नीमच लाते है। नीमच में आशीष नामक व्यक्ति सबसे बडा रेत माफिया बना हुआ है। कुछ माह पूर्व विधायक के बंगले के सामने बीच रोड पर ट्रेलर खाली कर चालक भाग गया था, यह भी इसका ही था। आश्चर्य की बात है कि जिला प्रशासन ने इन रेत माफियाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।