सीएम डॉ. मोहन यादव का अलग अंदाज, नीमच में एक दुकान पर कार्यकर्ताओं के साथ लस्सी पी, वीडियो वायरल
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 17, 2025, 7:34 pm

नीमच। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद फव्वारा चौक बारादरी पहुंचे। यहां उन्होंने एक दुकान पर लस्सी पी। सांसद और विधायकों को भी पिलाई। मुख्यमंत्री ने खुद ही इसका भुगतान भी किया।

संस्थान के संचालक राकेश सैनी ने मुख्यमंत्री का मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू भी थे। इसके बाद सीएम भोपाल जाने के लिए हवाई पट्‌टी पर पहुंचे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved