नीमच। नीमच जिले की जीरन थाना पुलिस ने राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह पिकअप में 3 क्विंटल 40 किलो डोडाचूरा राजस्थान से भरकर मध्यप्रदेश में पहुंचा था, पिकअप की पायलेटिंग एक अल्टो कार कर रही थी, जिसमें सवार दो तस्करों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को राजस्थान से आ रही पिकअप वाहन (RJ 14 GJ 2250) को रोका। तलाशी में वाहन से 340 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन चालक रिछपाल विश्नोई (25) निवासी चावण्डिया जिला नागौर को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि एक अल्टो कार (MP 44 CA 2625) पिकअप की पायलटिंग कर रही थी। इस मामले में राहुल मीणा और सत्यनारायण जाट फरार हैं। दोनों हरवार के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी रिछपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 और 29 के तहत केस दर्ज किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।