नीमच। अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के खिलाफ अभियान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में नीमच सिटी थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है। 7 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर नीमच जिले से उक्त मादक पदार्थ एकत्रित कर राजस्थान जाने वाला था, इस बीच पुलिस ने पकड लिया है।
गुरूवार को थाना नीमच सिटी पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धनराज पिता जयसिह भाटी नि0 जावी का स्वीफ्ट कार से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर राजस्थान तरफ जाने वाला है मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मालखेडा फंटा नीमच फोरलेन के आगे कार्यवाही करते हुए स्वीफ्ट कार क्र आरजे 27 सीके 7132 स्वीफ्ट कार से आरोपी धनराज पिता जयसिंह भाटी नि0 जावी से अवैध मादक पदार्थ अफीम 07 किलोग्राम किमती 1400000 रू मय स्वीफ्ट कार आरजे 27 सीके 7132 किमती 10 लाख रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूध्द अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना की जा रही है, आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
उच्च क्वालिटी की है अफीम—
नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने बताया कि जब्त अफीम उच्च क्वालिटी की है। जिसे नीमच जिले से एकत्रित की गई थी। इस मामले में लिप्त तस्करों की खोजबीन की जा रही है।