गहलोत सरकार ने 4 जिलो के बदले कलेक्टर,प्रतापगढ़ के नए कलेक्टर बने डॉ इंद्रजीत यादव
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 28, 2022, 1:05 pm

प्रतापगढ। गेहलोत सरकार ने नौकरशाही पर बडा फेरबदल करते हुए चार जिलों के कलेक्टर को ब बदलते हुए 31 आईएएस अफसरों के स्थानांतरण आदेश जारी किए है। प्रतापगढ के नए कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव होंगे। प्रतापगढ़ के वर्तमान कलेक्टर सौरभ स्वामी श्रीगंगानगर कलेक्टर होंगे।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
- अभय कुमार----------------------अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास और खाद्य आपू्र्ति विभाग
-अर्पणा अरोड़ा---------------------प्रमुख शासन सचिव राजस्व और सैनिक कल्याण विभाग
-संदीप वर्मा------------ ----------------प्रमुख शासन सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग जयपुर
-आनंद कुमार--------- ------------प्रमुख शासन सचिव गृह, गृह रक्षा, जेल और अध्यक्ष परिवहन निगम जयपुर
-नवीन महाजन------ ---------------अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर
-वैभव गालरिया---------------------- प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर
-टी रविकांत------------------------- प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा विभाग जयपुर
-विकास सीताराम भाले----------------- शासन सचिव श्रम और कारखाना बॉयलर विभाग जयपुर
-आशुतोष एटी पेडणेकर-------------- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर
-भानु प्रकाश अटरू--------------------- शासन सचिव गृह विभाग जयपुर
-नीरज के पवन -----------------------------संभागीय आयुक्त बीकानेर
-पीसी किशन--------------------------- शासन सचिव कौशल उद्यमिता रोजगार आपदा प्रबंधन जयपुर
-शुचि त्यागी------------------------- सीओ स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी
-अंतर सिंह नेहरा------------------------- संभागीय आयुक्त जयपुर
-करण सिंह ---------------------------प्रबंध निदेशक राज्य खान और खनिज निगम लिमिटेड
-परमेश्वर लाल---------------------------- प्रबंध निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम
-प्रज्ञा केवलरामानी------------------------ आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर
-संदेश नायक------------------------- निदेशक खान और भूविज्ञान विभाग उदयपुर
-रुक्मणि रियार------------------------------ जिला कलेक्टर हनुमानगढ़
-नथमल डिडेल------------------------ प्रबंध निदेशक राजस्थान पथ परिवहन निगम
-प्रदीप के गवांडे------------------------ आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर
-एम एल चौहान--------------------- संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर
-लक्ष्मीनारायण----------------------------- जिला कलेक्टर डूंगरपुर
-सुनील शर्मा------------------------- आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग
-पुखराज सेन-------------------- आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण आयुक्तालय जयपुर
-सौरभ स्वामी--------------------- जिला कलेक्टर गंगानगर
-इंद्रजीत यादव-------------------- जिला कलेक्टर प्रतापगढ़
-प्रताप सिंह--------------------- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर
-डॉ मंजू -------------------------संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग
-आर्तिका शुक्ला--------------- संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved