नीमच मंडी में सो रहे किसान को टेम्पों चालक ने कुचला, मंदसौर जिले का निवासी है मृतक किसान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 29, 2025, 1:12 pm


नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में मंगलवार सुबह एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान मंदसौर से अश्वगंधा की उपज लेकर आया था और मंडी परिसर में ही उपज के नजदीक सो रहा था, टेम्पों चालक ने लापरवाही पूर्वक उसे कुचल दिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया था, बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे​ गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
औषधि कृषि उपज मंडी में मंदसौर जिले के बनी गांव निवासी 52 वर्षीय मोहनलाल पिता शोभाराम सोमवार को अश्वगंधा की उपज लेकर मंडी आए थे। देर रात होने के कारण वह मंडी प्रांगण में तिरपाल बिछाकर पर सो गए। सुबह करीब 6 बजे राजस्थान के झालावाड़ से आए एक लोडिंग टेम्पो चालक ने वाहन को पीछे लेते समय सो रहे मोहनलाल को कुचल दिया। घटना के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने मोहनलाल को घायल अवस्था में देखा और एंबुलेंस को सूचना दी। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने जब्त किया लोडिंग टेम्पों—
इस घटना से किसानों में आक्रोश देखा गया। लोडिंग टेम्पों चालक आए दिन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते है और दुर्घटनाएं हो रही है। मंगलवार सुबह एक किसान की दर्दनाक मौत होने से किसानों में आक्रोश नजर आया। पुलिस ने लोडिंग टेम्पो क्रमांक RJ 14 GH 9863 को जब्त कर लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंडी सचिव उमेश बसेड़िया और निरीक्षक समीर दास ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। नीमच कैंट थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved