भाजपा नेता अनिल नागौरी पर मकान पर कब्जा करने का आरोप, मारपीट का मामला कैंट थाने पहुंचा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 3, 2025, 6:13 pm

नीमच। भाजपा नेता अनिल नागौरी और अन्य लोगों द्वारा जवाहन नगर निवासी राहुल पामेचा के साथ आज शनिवार दोपहर करीब 2.27 बजे मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में फरियादी राहुल पामेचा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीडित राहुल का कहना है कि पुलिस द्वारा भाजपा नेता अनिल नागोरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।  63 जवाहर नगर में उसका पुस्तैनी मकान है, अनिल नागौरी और उसके साथी इसी मकान को हडपना चाहते है। अनिल नागौरी दोपहर को कुछ गुंडों को लेकर पहुंचा और मारपीट की। लोहे की सब्बल से दीवार तोडी गई।
मकान छोड दो नहीं तो जान से मारे जाओगे—
पीडित का आरोप है कि भाजपा नेता अनिल नागौरी द्वारा खुलेआम कहा जा रहा है कलेक्टर—एसपी उनका कुछ नहीं कर सकते। पुलिस थाने में कितने भी आवेदन दे, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। दिनदहाडे अनिल नागौरी द्वारा धमकाकर मकान पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
फरियादी राहुल पामेचा के मुताबिक भाजपा नेता अनिल नागौरी के साथ देवप्रकाश ,शंभूलाल अहीर व करीब 8 से 10 लोग थे। जिन्होंने उनके घर पर आकर घटना को अंजाम दिया है। इस मामले का वीडियो भी बनाया गया है।
नीमच जिला पूरे मध्यप्रदेश में बेस्ट पुलिसिंग को लेकर प्रथम आया है, वहीं दूसरी और आज शनिवार को एक फरियादी के साथ अभ्रदता का मामला सामने आया है
— नहीं लिखी गई फरियादी की एफआईआर, ठीक इसके विपरीत सब इंसपेक्टर बी.एल. चौहान ने फरियादी को मारा ​थप्पड,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है घटना, अधिकारी जांच करें तो घटना की आएगी सत्यता, भाजपा नेता अनिल नागौरी और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए अडा हुआ था फरियादी राहुल पामेचा
— मेडिकल होने के बाद भी नहीं लिखी गई राहुल पामेचा की रिपोर्ट, नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान की सीएम ड्यूटी लगी थी, प्रभार पर है सब इंसपेक्टर बीएल चौहान
— सीएम डॉ. मोहन यादव व डीजीपी कैलाश मकवाना की की मंशा है कि हर व्यक्ति की थाने में सुनवाई हो, लेकिन कैंट थाने में पीडित पक्ष के साथ अभ्रदता की जा रही है

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved