मंदसौर। सीतामउ में शनिवार को किसान सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादवस ने कहा क्षेत्र से किसी मरीज को रेफर करने के लिए सरकार जल्द ही एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की, कहा घर में कितनी भी परेशानी आए अपनी जमीन नहीं बेचना, चाहे घर गिरवी रख देना, लोन ले लेना, लेकिन जमीन को बचा कर रखना। मंच पर डिप्टी CM जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना और बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एक्सपो में उन्नत कृषि तकनीक, नवाचार और फूड प्रोसेसिंग की जानकारी दी जाएगी। इस बीच मुख्यमंत्री की सभा में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। सीएम किसान सम्मेलन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में 7 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, नवाचार और फूड प्रोसेसिंग उद्योग की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में लगभग 250 निवेशक भाग ले रहे हैं। मसाला और औषधि फसलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जिले के चंदवासा में ₹33.14 करोड़ और लदुना में ₹33.59 करोड़ की लागत से निर्मित सांदीपनि विद्यालय तथा ₹19.31 करोड़ की लागत से निर्मित सुवासरा-गुराड़ियाकला मार्ग का लोकार्पण किया।