एम्बुलेंस से घायल को फेंका, सीसीटीवी फुटेज आए सामने
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 4, 2025, 2:37 pm

मंदसौर जिले के शामगढ़ में गत रात्रि 8:00 बजे के लगभग एक एंबुलेंस से एक व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा लाया जा रहा था। मृतक व्यक्ति नारायण सिंह आकली दीवान मृतक व्यक्ति राजस्थान के झालावाड़ का बताया जा रहा है।एंबुलेंस से गिरता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आया एम्बुलेंस डिंपल चौराहे के यहां से गुजर रही है और उसे एंबुलेंस से एक व्यक्ति गिरता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने एंबुलेंस को अपने कब्जे में किया और सीसीटीवी के माध्यम से गिरते हुए व्यक्ति को लेकर जांच की जा रही है। वहीं एंबुलेंस से गिरने वाले मृतक नारायण सिंह आकली दीवान की शामगढ़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हालांकि गिरने का हादसा कैसे हुआ यह अभी जांच का विषय है वही एसडीओपी दिनेश प्रजापति द्वारा बताया गया है कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved