मंदसौर में अपहरण कर जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले आरोपी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 8, 2025, 2:30 pm


मंदसौर। मंदसौर के वायडीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्तानपुरा में एक व्यक्ति का अपहरण कर सवा बीघा जमीन की जबरदस्ती रजिस्ट्री करवाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुल्तानपुरा निवासी मुख्तियार ने जनसुनवाई शिविर में एसपी अभिषेक आनंद को शिकायत की थी, शिकायत में बताया गया था कि  घटना 3 मार्च की है। मुल्तानपुरा के परवेज, मुजफ्फर और नूर कॉलोनी के मोईन व शोएब ने उसे अगवा किया और करीब 60 लाख रुपए की जमीन शोएब के नाम रजिस्ट्री करवा ली, जबकि उसे एक रुपया भी नहीं दिया गया। एसपी ने जनसुनवाई में ही मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए और मामला वायडी नगर थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया को सौंपा। जांच में पुष्टि के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम तीन आरोपियों परवेज पिता रफीक सुन्नी, मुजफ्फर पिता रफीक सुन्नी और मोईन पिता जाकिर दीपलिया को गिरफ्तार कर लिया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved