सीबीएन की मंदसौर जिले में दबिश, 573.380 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 9, 2025, 6:33 pm

चित्तौडगढ़ । प्रतापगढ़ 09 मई 2025 । राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान ने 573.380 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई। उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) ने बताया कि (सीबीएन), को एक गुप्त सूचना मिली कि गांव - सोनी, तहसील मल्हारगढ़, जिला. मंदसौर (म.प्र.) में स्थित अपने घर पर एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा संग्रहित करके छुपा रखा है। उन्होंने बताया कि सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल तथा प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों की टीम ने 07 मई 2025 को उस व्यक्ति के घर पर छापा मारकर, 573.380 किलोग्राम वजन के 37 बैग अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया और एक मारुति ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बरामद डोडा चूरा और वाहन को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है।आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
उन्होने बताया की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होने बताया की यदि किसी के पास नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह सीबीएन के निंयंत्रण कक्ष पर 0744-2438928 या व्हाटसएप नंबर 8764748232 पर संपर्क कर सकता है या ई मेल [email protected] पर भी जानकारी साझा कर सकता है। जानकारी देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved